Search

चाईबासा : बेटियों से बलात्कार एवं छेड़छाड़ की घटना सामाजिक कलंक : सांसद

Chaibasa (Sukesh kumar) : कानून व्यवस्था और बेटियों की सुरक्षा के मामले को सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को हवाई अड्डा में युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को जघन्य अपराध मानते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटना सामाजिक कलंक है. आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटी-बहनों की आबरू बचाने की जगह उसे तार-तार करने की बुजदिली करते हैं. इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को पहचान कर कानून के हवाले करना चाहिए. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी सख्त लहजे में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हों उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य किया जाए. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-former-chief-minister-raghuvar-das-was-warmly-welcomed-by-bjp-leaders-in-ghatshila/">घाटशिला

: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का घाटशिला में भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि इस प्रकार की छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एवं कानून व्यवस्था कायम करने के लिए सख्त कदम उठाए, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो और ऐसी शर्मनाक घटना पर विराम लगे. आए दिन चाईबासा शहर के अगल-बगल नशाखोरी भी बढ़ गई है. पुलिस प्रशासन इस पर भी विराम लगाए. सुनसान सड़कों पर जहां लोगों का कम आना-जाना होता है वहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. स्कूल कॉलेज की छुट्टियों के समय बच्चियों के आने-जाने वाले मार्ग पर मनचलों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp