Search

चाईबासा : शांति समिति की हुई बैठक में छाया रहा बिजली व पानी का मुद्दा

Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को शान्ति समिति की बैठक हुई. इसमें बिजली, पानी और सड़क की समस्या से संबंधित मुद्दे को समिति के लोगों ने उठाया. लोगों ने पूछा कि पूजा के दौरान पानी की उपलब्धता रहेगी या नहीं. पेयजल विभाग ने कहा कि बिजली रहेगी तो पूरा पानी दिया जाएगा. एसडीपीओ दिलीप खलको ने कहा कि विद्युत और पेयजल विभाग आपसी समन्वय बना कर पूजा के दौरान पूरे शहर में तीन समय पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे. इस पर दोनों विभाग ने अपनी सहमति दी. इसके अलावा बैठक में रूट के मसले पर सड़क को ठीक करने का मुद्दा उठा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Durga-Puja-Shanti-1-1.jpg"

alt="" width="1276" height="545" />   इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-jmm-took-out-a-grand-gratitude-march-in-lalpaniya/">बेरमो

: झामुमो ने ललपनिया में निकाला भव्य आभार यात्रा, बीजेपी-आजसू पर साधा निशाना

स्वच्छ पंडाल पुरस्कार भी होगा

नप द्वारा सभी पूजा समितियों को बताया गया कि इस बार स्वच्छ पंडाल का पुरस्कार भी दिया जायेगा. यह पुरस्कार उस पंडाल को दिया जायेगा जो नप द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरेंगे. पंडाल में प्लास्टिक का उपसोग नहीं करना होगा और साफ सफाई के लिए प्लास्टिक के बैग का इस्तमाल नहीं किया जाना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp