Search

चाईबासा: विधानसभा में उठा पश्चिमी सिंहभूम के बाड़ाचिरु के अधूरे जलमीनार का मामला

Chaibasa (Sukesh Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरु व बींज गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत निर्माणाधीन जलमीनार का मामला खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधानसभा में उठाया. विधायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री से पूछा कि खूंटपानी प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2018-19 में बड़ाचिरु जलापूर्ति योजना एवं बींज जलापूर्ति योजना का डीएमएफटी फंड से किया जा रहा निर्माण कार्य तय अवधि में पूरा नहीं हो पाया है. सरकार इसे शीघ्र पूर्ण करने का विचार करे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-crooks-who-are-luring-big-money-by-investing-in-the-stock-market/">किरीबुरु

: शेयर बाजार में निवेश कर मोटी कमाई का लालच दे ठग रहे बदमाश

बड़ाचिरु में नवंबर तक जलापूर्ति शुरू करने का लक्ष्य: मंत्री

इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बड़ाचिरु में बन रहे जल मीनार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का एकरारनामा 25 फरवरी 2019 को किया गया. इस योजना के जलशोध संस्थान (इंटेक वेल गेंगवे) हेतु चयनित भूमि पर ग्रामीणों के विरोध के कारण डब्ल्यूटीपी का निर्माण स्थल परिर्वर्तित करना पड़ा एवं कोविड के कारण भी योजना के निर्माण में विलंब हुआ. वर्तमान में योजना का कार्य 82 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. नवंबर 2022 तक पूरा जलापूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है. जिससे 36 गांव के 6 हजार 481 घरों तक जलापूर्ति होगी.

बींज गांव के 5 हजार 310 घरों में जल संयोजन का कार्य पूरा

बींज गांव में निर्माणाधीन जलामीनार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का एकरारनाम 25 फरवरी 2019 को किया गया था.  योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 310 गृह जल संयोजन किया जाना प्रस्तावित है. जिसमें अब तक कुल 5 हजार 310 गृह जल संयोजन का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष बचे घरों को गृह जल संयोजन किये जाने की प्रक्रियाधीन है. शीघ्र ही बचे घरों में जलापूर्ति पूर्ण रूप से की जाएगी. इसके अलावा विधानसभा में विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से  संबंधित मामले को भी उठाया. इसे भी पढ़ें:देवघर">https://lagatar.in/deoghar-26-lakh-devotees-offered-water-in-20-days-in-baba-baidyanath-dham-income-of-9-crore-67-lakhs/">देवघर

: बाबा बैद्यनाथ धाम में 20 दिन में 26 लाख श्रद्धालूओं ने किया जलार्पण, 9 करोड़ 67 लाख की हुई आय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp