Search

चाईबासा : यात्री बस पर सवार हो रहे स्वास्थ्य कर्मी का पांव चक्के के नीचे आने से टूटा

Chaibasa : सदर थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौक के पास यात्री बस पर सवार होने के क्रम में जिला यक्ष्मा विभाग का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोहनलाल बलमुचू (55 वर्ष) उसी बस की चपेट में आ गया. उसका एक पांव बस के पहिए के नीचे आ गया. इससे उसका पांव टूट गया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है. इसे भी पढ़ें – संताल">https://lagatar.in/many-criminals-including-the-deputy-commander-of-the-santal-liberation-army-took-ak-47-and-ak-56-weapons-training-in-myanmar/">संताल

लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर समेत कई अपराधियों ने म्यांमार में लिया एके 47 और एके 56 हथियार चलाने का प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार, सोहनलाल बलमुचू दोपहर में अपने गांव जाने के लिए बस स्टैंड के गोलचक्कर के समीप यात्री बस पर सवार हो रहा था. इसी बीच चालक संतोष ने बस आगे बढ़ा दी, जिससे सोहनलाल बलमुचू का पांव बस के पहिए के नीचे चला गया. इसके बाद चालक उक्त यात्री बस को लेकर किरीबुरू की ओर चला गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने सोहनलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp