Chaibasa (Sukesh Kumar) : कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर ने कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक कर शिक्षकेत्तर कर्मियों के मामले पर आवश्यक चर्चा की. ऑनलाइन हुई इस बैठक में शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन निर्धारण संबंधित दस्तावेज अब तक जमा नहीं किए जाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. दस्तावेज जमा नहीं करने वाले कॉलेजों में महिला कॉलेज चाईबासा, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज शामिल है. इस दौरान बताया गया कि दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन निर्धारण नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-delegation-of-jamshedpur-sikh-samaj-visited-gurdwara-sahib/">चाईबासा
: जमशेदपुर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा साहिब का किया दौरा दस्तावेज जमा करने का आदेश
कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मियों का वेतन निर्धारण लंबित होने की सूचना देने के साथ यथाशीघ्र संबंधित प्राचार्य को दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया. जिससे विश्वविद्यालय के वैसे शिक्षकेत्तरकर्मी जिनका भी वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है उसे यथाशीघ्र निदेशालय को प्रेषित किया जा सके. इस दौरान शिक्षकेत्तर कर्मियों के एसीपी/एमएसीपी के संबंध पर भी सभी प्राचार्य के साथ चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bjp-workers-pay-tribute-to-anil-gop-on-his-death-anniversary/">चांडिल
: पुण्यतिथि पर अनिल गोप को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि कर्मियों का एसीपी/एमएसीपी भी लंबित
जिस पर मात्र टाटा कॉलेज चाईबासा तथा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर द्वारा निदेशालय द्वारा उपलब्ध प्रपत्र पर सूचना उपलब्ध कराया गया है. शेष एबीएम कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन जमशेदपुर तथा के एस कॉलेज सरायकेला द्वारा कुल राशि का विवरण उपलब्ध कराया गया है. इन्होंने कुछ दिनों के अंदर निदेशालय के प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. विश्वविद्यालय अंतर्गत अन्य महाविद्यालय बार-बार स्मरण पत्र प्रेषित करने के बावजूद वांछित प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सके हैं. जिसके कारण शिक्षकेत्तर कर्मियों का एसीपी/एमएसीपी लंबित होता जा रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment