: कोल्हान विवि में छात्रसंघ की चुनाव प्रक्रिया सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी शुरू
रेल विभाग को बोर्ड लगाने की जरूरत
रेल विभाग की ओर से एक बोर्ड तैयार किया गया, लेकिन उस बोर्ड में कई दिनों से चाईबासा का जिक्र नहीं है. जबकि कुछ माह पूर्व ही बोर्ड में चाईबासा लिखा हुआ था. हालांकि, बोर्ड पुराना होने के कारण उसे हटा दिया गया लेकिन अभी तक नया बोर्ड नहीं लगाया गया है. यात्रियों के मुताबिक मुख्य गेट पर चाईबासा का नाम नहीं होने से चाईबासा स्टेशन का लोकेशन ठीक से नहीं दिखता है. रेल विभाग को ध्यान देकर यथासंभव बोर्ड लगाने की जरूरत है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dont-search-for-liquor-lovers-drink-whatever-the-government-gives-you/">जमशेदपुर: शराब के शौकीनों मत खोजिए ब्रांड, सरकार जो पिलाए वो पी लिजिए [wpse_comments_template]

Leave a Comment