Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने एमडीए का उद्घाटन करते हुए कहा कि फाइलेरिया से बचाव का एक मात्र उपाय है कि दवाओं को कोर्स पूरा करें मरीज. उन्होंने इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने ही सभी लोगों को दवा खिलाएं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लोगों ने दवा का सेवन किया है. हमें जिले को फाइलेरिया से मुक्त जिला बनाना है. इसके लिए सभी का सार्थक प्रयास जरूरी है. उपायुक्त ने कहा कि स्कूल में जो भी शिक्षक हैं वह स्वयं भी दवा खाएं और बच्चों को भी अपने सामने खिलाएं.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : डीलर से राशन लेने के लिए रात से ही ग्रामीण लगते हैं लाइन
स्वास्थ्यकर्मी पूरी दृढ़ता के साथ लोगों को दवा खिलाएं
इस मौके पर सिविल सर्जन जुझार माझी ने कहा कि जिले में फाइलेरिया का ट्रांसमिशन ज्यादा है और इसकी रोकथाम का एकमात्र उपाय सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी दृढ़ता के साथ लोगों को अपने सामने ही दवा खिलाएं. अगले तीन से 4 वर्षों तक लगातार दवा खिलाने का प्रयास जारी रहा तो पूरा जिला फाइलेरिया से मुक्त हो जाएगा. इस मौके पर आरसीएच पदाधिकारी सुंदर मोहन समड, जिला बीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कालुन्डिया, मलेरिया विभाग के अन्य कर्मचारी डॉ. भारती मिंज, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.