चाईबासा : अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू

Chaibasa : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 24 दिसम्बर से जमशेदपुर में आयोजित होने वाले अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम महिला टीम का कैंप सोमवार से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा नामित कोच की देखरेख में चयनित महिला खिलाड़ियों ने जमकर मैदान में पसीना बहाया. मालूम हो कि सीनियर अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की टीम पिछली बार की चैंपियन टीम है. टीम की रश्मि गुड़िया ने बीसीसीआई के सीनियर बोर्ड मैच के तहत सेमीफाईनल मैच में शानदार शतक लगाकर झारखंड को पहली बार फाइनल में पहुंचया था. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम की टीम 23 दिसंबर को अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जमशेदपुर प्रस्थान करेगी. जहां पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच 24 दिसंबर को रांची से, दूसरा मैच 25 दिसंबर को गिरिडीह से और अंतिम लीग मैच 27 दिसंबर को बोकारो से होगा. प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. दोनों सेमीफाइनल मैच 28 दिसंबर को और फाइनल मैच 29 दिसंबर को जमशेदपुर में ही खेला जाएगा.
Leave a Comment