Search

चाईबासा : जिले के किसानों को सोलर आधारित पंप सेट देने की प्रक्रिया शुरू

Chaibasa (Sukesh kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिले में पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही खेतों में सिंचाई के लिए किसानों को सोलर मॉड्यूल पंप उपलब्ध कराए जा रहे है. जिले में प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम- कुसुम योजना) फेज-2 अंतर्गत झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) द्वारा कुल 257 किसानों के लिए सोलर पंप लगाया गया है. इस महा अभियान के तहत एजेंसी के द्वारा 2एचपी/3एचपी/5एचपी (एसी/डीसी) की अलग-अलग क्षमता का सोलर वाटर पंपसेट 96 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-drm-inspected-the-station-regarding-rail-project-awareness-program/">मनोहरपुर

: रेल परियोजना जागरुकता कार्यक्रम को लेकर डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

सुदूर क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक है यह योजना

पीएम-कुसुम योजना अंतर्गत लाभुकों को वित्तीय सहायता व सुविधा उपलब्ध कराने के तदर्थ विभिन्न क्षमता के सोलर वाटर पंपसेट की अलग-अलग कीमतों पर राज्य सरकार द्वारा 66 प्रतिशत व केंद्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत अनुदान व चार प्रतिशत लाभुक अंशदान तथा निर्माण के उपरांत अगले पांच साल तक एजेंसी के माध्यम से ही रखरखाव भी प्रावधानित है. पीएम कुसुम योजना के तहत अधिष्ठापित किए जा रहे 2एचपी, 3एचपी, 5एचपी की स्टैंड अलोन सोलर पंप, उन सुदूर क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक है. जहां बिजली अथवा इंधन दोनों की पहुंच नहीं है. जिला अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में सिंचाई और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए पानी की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु सौर ऊर्जा द्वारा संचालित वाटर पंप वर्तमान समय में ऊर्जा कुशल समाधान है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp