Search

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha): पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के पद के चयन के लिये राज्य से आए पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार रवि तथा सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दोनों पदों के लिये अपने आवेदन दिए. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठकर आवेदन तैयार करते नजर आए. इसे भी पढ़ें: मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-herd-of-wild-elephants-created-panic-in-the-area-broke-more-than-two-dozen-houses/">मझगांव

: जंगली हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में मचाया आतंक, दो दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा

रांची में साक्षात्‍कार के बाद होगा पदाधिकारियों का चयन

रविंद्र कुमार रवि ने बताया कि आवेदन को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में साक्षात्कार की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके उपरांत ही पार्टी के इन दोनों पद के पदाधिकारियों का चयन होगा. उन्होंने बताया कि इससे पूरी पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई गिला शिकवा नहीं रहेगा कि किसी ने किसी का पक्ष लिया. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-lightning-became-a-problem-for-teachers-driverless-school-building/">सरायकेला

: शिक्षकों के लिए समस्या बना तड़ित चालक विहीन विद्यालय भवन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp