Search

चाईबासा : सफल हो रहा है भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य – दीनबंधु बोयपाई

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भारत जोड़ो यात्रा में 16 सितंबर तक कुल 175 किलोमीटर की पदयात्रा हो चुकी है. पश्चिम सिंहभूम जिले से युवा कांग्रेस के दीनबन्धु बोयपाई भारत यात्री के रूप में 3570 किलोमीटर की कन्याकुमारी से कश्मीर की पदयात्रा राहुल गांधी के साथ कर रहे हैं. जिसमें स्वयं राहुल गांधी भी पदयात्री हैं. दीनबन्धु बोयपाई ने कहा की हमारे लीडर राहुल गांधी बहुत फिट हैं. राष्ट्रीय स्तर पर 119 पदयात्रियों में केवल राहुल गांधी ही हैं जो कि बाकी 118 पदयात्रियों को उनकी चाल को मेकअप करने के लिए कभी कभी दौड़ लगानी पड़ जाती है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmms-attack-on-bjp-and-ajsu-said-raj-bhavan-should-give-the-purpose-of-ec-soon/">झामुमो

का बीजेपी और आजसू पर हमला, कहा- राजभवन जल्द दे EC का मंतव्य

देश को जोड़ने का संकल्प लेकर चल रहे हैं - दीनबंधु बोयपाई

यह यात्रा धार्मिक सद्भावना एवं जाती भेदभाव से ऊपर उठकर समानता और आपसी प्रेम की यात्रा है. यह राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की यात्रा है जो यह संदेश देता है कि देश की आवाम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर लगातार चलकर देश को समृद्ध और संपन्न बनाएंगे. इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता है. इस यात्रा का उद्देश्य सफल होने लगा है. विभिन्न प्रान्त, जाती, धर्मों के लोग एक दूसरे के से मिल रहे हैं. हम राहुल गांधी के साथ देश को जोड़ने का संकल्प लेकर चल रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp