Search

चाईबासा : छात्र संघ के प्रतिनिधि ने राज्यपाल के नाम कुल सचिव को सौंपा पत्र

Chaibasa (Sukesh Kumar) : छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति के माध्यम से राज्यपाल के नाम कुल सचिव को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई दुर्व्यवहार का विरोध करता है और महिला कॉलेज चाईबासा की प्राचार्य को अविलंब पद मुक्त करने की मांग करता है. छात्र संघ ने कहा कि महिला कॉलेज चाईबासा की प्राचार्य के व्यावहारिक कार्यप्रणाली से सैकड़ों विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया की जो प्राचार्य स्वतंत्र संविधान की गरिमा की मर्यादा का पालन नहीं करता है एवं छात्र हित में मांगों को अनदेखी करता है. छात्र हित के लिए यह गंभीर विषय है. छात्र संघ मांग करती है कि वर्तमान प्राचार्य को पद मुक्त किया जाए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-women-of-kashidih-chandrabali-udyan-celebrated-sawan-festival/">जमशेदपुर

: काशीडीह चंद्रबली उद्यान की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का उल्लंघन है - छात्र संघ

छात्र संघ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता के आधार पर प्रसारित कर रही है. वहीं प्रचार्य से बार-बार शिकायत करने के बाद भी महिला कॉलेज में एक भी शौचालय उपयोग लायक नहीं है. यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के आदेश के उल्लंघन का मामला है. महिला कॉलेज चाईबासा प्राचार्य को पद मुक्त करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर निर्वाचित छात्र संघ संविधान प्रदत्त का उपयोग करते हुए व्यापक छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव सुबोध महाकुड़, टाटा कॉलेज छात्रसंघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हासदा, पीजी विभाग छात्र संघ के अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, नव कुमार प्रधान, संजीत बिरुवा, मुकेश बोबोंगा आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp