Chaibasa : सदर प्रखंड अंतर्गत टेकराहातु पंचायत की मुंडुएदल गांव की जर्जर सड़क का निर्माण डीएमएफटी से किया जाएगा. शनिवार को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. बिरुवा ने कहा कि इस सड़क का निर्माण जनहित में अतिआवश्यक था. यह सड़क विभिन्न गांवों को जोड़ती है जो मुख्यालय तक जाती है. विधायक ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. इस योजना के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंडुएदल से आंगनबाड़ी चौक होते हुए नदी तक 3900 फीट पीसीसी सड़क निर्माण होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि दीकू सवैया, ग्रामीण मुंडा चोकरो पूर्ति, लघु सिंचाई प्रमंडल जेई उमेश प्रसाद, झामुमो नेता डुबलिया बारी, मनोज साव, छोटका विश्वकर्मा समेत ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – संताल">https://lagatar.in/many-criminals-including-the-deputy-commander-of-the-santal-liberation-army-took-ak-47-and-ak-56-weapons-training-in-myanmar/">संताल
लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर समेत कई अपराधियों ने म्यांमार में लिया एके 47 और एके 56 हथियार चलाने का प्रशिक्षण [wpse_comments_template]
चाईबासा : टेकराहातु पंचायत के मुंडुएदल गांव की सड़क डीएमएफटी से बनेगी

Leave a Comment