Chaibasa : मंझारी थाना क्षेत्र के उकुमाद गांव में एक साल से फरार चल रहे लक्ष्मण हेम्ब्रोम के घर में मंझारी थाना प्रभारी असीम कुमार लकड़ा ने इश्तेहार चिपकाया है. साथ ही इश्तेहार चिपकने के एक माह के भीतर लक्ष्मण ने यदि आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की जब्ती की जाएगी. विदित हो कि एक वर्ष पूर्व लक्ष्मण हेम्ब्रोम ने अपनी चचेरी बहन का दुष्कर्म किया था. जिसके बाद उसके गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया था.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कोल्हान विवि के अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षकों की कमी, विद्यार्थी परेशान
लक्ष्मण के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसकी जानकरी ग्रामीणों को होने पर पंचायती की गई. हालांकि, फैसला नहीं होने पर 27 सितम्बर 2021 को मंझारी थाना मे लक्ष्मण के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद से ही आरोपी लक्ष्मण सहित उसके दोनों भाई भी घर छोड़ कर फरार हैं, जबकि उसके दोनों भाई पर कोई मामला दर्ज नहीं है.
इसे भी पढ़े : घाटशिला : एनएच-18 पर अंचलाधिकारी ने पकड़ा बालू से लदा सात हाईवा