Search

चाईबासा : कमारहातु में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : नवयुवक संघ, कमारहातु द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता को दो श्रेणी सीनियर और जूनियर ग्रुप में बांटा गया था. सीनियर ग्रुप में सरना एफसी तिरिलबासा को पराजित कर और जूनियर ग्रुप से केएफसी मतकमहातु की टीम ने तिरिलबासा की टीम को परास्त कर विजेता बनी. विजेता टीमों को एक-एक खस्सी और उपविजेता टीमों को एक-एक भेड़ पुरस्कार स्वरूप दिया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-malaria-havoc-in-lipunga-village-of-noamundi-team-of-doctors-has-been-standing-for-three-days/">किरीबुरू

: नोवामुंडी के लिपुंगा गांव में मलेरिया का कहर, तीन दिनों से डटी है चिकित्सकों की टीम
सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों सरना एफसी, पाड़ेया ब्रदर्स,सरजोमबासा,केबी बॉयज और तिरिलबासा की टीमों को एक-एक बतख देकर पुरस्कृत किया गया. विजेता व उपविजेता टीमों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम व भारतीय सैनिक प्रधान देवगम के हाथों पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सुनील देवगम (सरना एफसी), तिरिलबासा के समीर देवगम और आकाश देवगम को पुरस्कृत किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp