में मानसून मनमौजी बना हुआ है, देश के 9 राज्य अभी भी मानसून के इंतजार में, 30 जून तक सभी राज्यों में पहुंच जायेगी बारिश
ठीक कराने का आश्वासन मिला, पर कब ठीक होगा पता नहीं
[caption id="attachment_340397" align="aligncenter" width="150"]alt="" width="150" height="150" /> खराब हो चुका जल मीनार.[/caption] 14वें वित्त आयोग द्वारा इसे बनवाया गया था. पूर्व के पंचायत प्रतिनिधिगण इसे ठीक करवाने की दिशा में कोई यथोचित कार्य नहीं कर पाए. वर्तमान में जो भी जनप्रतिनिधि हैं, उनके पास फंड की कमी है. स्कूल के प्रधान शिक्षक राजदेव विश्वकर्मा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की गई है. मुखिया ने इसे ठीक कराने के लिये आश्वस्त भी किया है पर यह कब तक ठीक होगा इस पर कुछ नहीं कहा गया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-mbbs-second-professional-students-exam-form-will-be-filled-from-july-2/">चाईबासा:
2 जुलाई से भरा जाएगा एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment