Search

चाईबासा : नरसंडा पंचायत की जल मीनार आठ सौ परिवारों की बुझा रही प्यास

Chaibasa  : ग्रामीणों के लिए जलमीनार पेयजल आपूर्ति के लिए बड़ा श्रोत बन गया है. कुछ सोलर जलमीनार खराब हो गया है. इसे बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जो जलमीनार ठीक है उस पर एक बड़ी जनसंख्या पेयजल के लिये निर्भर है. नरसंडा पंचायत में तीन जलमीनार बनाया गया है. जहां से ग्रामीण अपने दैनिक दिनचार्या के सारे कार्य करते है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-personnel-returned-from-another-city-corona-positive-got-office-sanitized/">जमशेदपुर

: दूसरे शहर से लौटी जेएनएसी कर्मी कोरोना पाजिटिव, ऑफिस कराया सैनिटाइज

रख रखाव समिति करती है

जल जनीत बीमारियों का प्रभाव यहां पर न पड़े इसके लिए सफाई भी की जाती है.  एक महिला ने बताया कि लगभग आठ सौ परिवारों के लिए तीन जलमीनार बनाए गए है जिसकी क्षमता 13हजार लीटर है. और यहां के आठ सौ परिवार इन तीनों जलमीनार पर पानी के लिए निर्भर है. इसका भी ध्यान रखा जाता है की पानी की ज्यादा बर्बादी नहीं हो. जलमीनार खराब हो जाता है तो इसके रख रखाव के लिये बनायी गई समिति इसे ठीक कराती है. इसके लिए सभी सहयोग करते है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp