Search

चाईबासा : पूर्व सैनिक की हत्या मामले में मृतक की पत्नी व उसका भाई गिरफ्तार

Chaibasa (Sukesh Kumar) : भूतपूर्व सैनिक जसपीयर गुड़िया की हत्या मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने 70,000 रुपए देकर योजनाबद्ध तरीके से अपने ही पति की हत्या करवा दी थी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा कोईता के जंगल पहाड़ी के तलहटी में एक अज्ञात पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ था. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मंझारी थाना के तांतनगर ओपी में 04 मई 2022 को मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मुफ्फसिल थाना में 26 मई 2022 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत संकोसाई गांव निवासी और पूर्व सैनिक के भाई मनमसीह गुड़िया ने अपने भाई जसपीयर गुड़िया के अपहरण कर हत्या करने का आरोप अपनी भाभी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड, उसके भाई मनीष सामड, किशोर सामड एवं अन्य अज्ञात आपराधकर्मियों पर लगाते हुए मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-west-singhbhum-district-cricket-team-announced-under-the-leadership-of-anurag-sanjay-purti/">चाईबासा

: अनुराग संजय पूर्ति के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट टीम घोषित

बेहोश कर दिया घटना को अंजाम

कांड का उद्धभेदन के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आयी कि मृतक जसपीयर गुड़िया भारतीय सेना का जवान था और अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड के साथ मारपीट करता था. इसी से नाराज पत्नी ने अपने छोटे भाई किशोर सामड और मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70 हजार रुपये देकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की योजना बनाई. सभी ने 30 अप्रैल 2022 की रात्रि में जसपीयर गुड़िया को सकोसाई स्थित उसके घर में नशे का पाउडर देकर बेहोश कर दिया और लोहे का सब्बल से छाती एवं सर में मारकर हत्या कर दी. उसके बाद जसपीयर गुड़िया के शव को फोर्ड फिगो गाड़ी के डिक्की में डालकर गितिलादेर स्थित अपने घर ले गया तथा गाड़ी को तिरपाल से ढक दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-team-leaves-for-jodhpur-to-participate-in-national-yoga-competition/">जमशेदपुर

: नेशनल योगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम जोधपुर रवाना

पेट्रोल डालकर जलाया शव

उसके बाद अगले दिन में किशोर सामड एवं मोरा सिंकू मिलकर मोटरसाईकिल से घुम-घुम कर शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश करने लगे. उसके बाद 1 व 2 मई की की रात्रि में शव को तांतनगर ओपी स्थित छोटा कोईता के जंगल में ले जाकर पहचान छिपाने की नियत से पेट्रोल डालकर जला दिया. इस हत्याकांड के शामिल अपराधी मोरा सिंकु वर्तमान में कुमारडुंगी थाना में दर्ज एक मामले में मंडल कारा चाईबासा में बंद है. मोरा सिंकू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp