: प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में आरईओ अविनाश राम ने दिया योगदान
उत्कृष्ट कार्य हेतु किया जाएगा पुरस्कृत
उपायुक्त ने बताया कि वैसे प्रखंड क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जहां महाविद्यालय एवं औद्योगिक टाउनशिप अवस्थित हैं, वैसे स्थानों के मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें फॉर्म 6 बी भरकर बीएलओ को देने अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से स्वयं इपिक-आधार लिंकेज हेतु प्रोत्साहित करें. उपायुक्त के द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि आगामी 10 सितंबर तक जो भी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी या सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र में 80% तथा मतदान केंद्र के सुपरवाइजर व बीएलओ शत-प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंकेज का कार्य पूर्ण करेंगे. उन्हें उनके इस उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-excise-department-raids-in-noamundi-and-barajamda-two-liquor-traders-absconding-beer-seized/">चाईबासा: नोवामुंडी व बड़ाजामदा में उत्पाद विभाग का छापा, दो शराब कारोबारी फरार, बीयर जब्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment