Search

चाईबासा: शहर के युवाओं ने ओपन कोल्हान प्रमंडल योगासन चैंपियनशिप में किया बेहतरीन प्रदर्शन

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha): ओपन कोल्हान प्रमंडल योगासन चैंपियनशिप-2022 में पश्चिम सिंहभूम योग एसोसिएशन के प्रतिभागियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कोई चूक नहीं छोड़ी. जिले के प्रतिभागियों ने जमशेदपुर में संपन्‍न इस प्रतियोगिता में सभी ग्रुपों में अच्छा प्रदर्शन किया. ग्रुप डी में रेंजर सिंह सरदार प्रथम एवं आशीष प्रमाणिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-people-upset-due-to-dumping-of-dead-animals-near-kudlibari-crematorium/">चक्रधरपुर

: कुदलीबाड़ी श्मशान घाट के पास मृत पशुओं को फेंके जाने से लोग परेशान

दीक्षा कुमारी एवं ईशानी नाग ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया

[caption id="attachment_367625" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/24july7a.jpg"

alt="" width="600" height="308" /> योग की प्रस्‍तुति देते प्रतिभागी.[/caption] बालिका वर्ग में ग्रुप सी में दीक्षा कुमारी ने छठा एवं ग्रुप डी बालिका वर्ग में ईशानी नाग ने चौथा स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया. पश्चिम सिंहभूम योग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद लाल रुंगटा, सचिव एवं सदस्यों ने विजेताओं के उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की है. योग प्रशिक्षक सुमित विश्वकर्मा ने भी उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के विजयी होने की कामना की. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/brown-sugar-business-in-ranchi-five-arrested-including-two-women-arms-recovered/">रांची

में ब्राउन शुगर का कारोबार, दो महिला समेत पांच अरेस्ट, हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp