Search

चाईबासा : चाईबासा विद्युत सर्किल से हो रही है बिजली की कटौती

Chaibasa :  चाईबासा विद्युत सर्किल से बिजली की कटौती की जा रही है. इस कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है. मालूम हो कि सर्किल के तहत आने वाले सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फीडरों के माध्यम से पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है. वहीं, बिजली आपूर्ति पर लोड सेड किए जाने का प्रभाव पानी आपूर्ति पर भी पड़ रहा है. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर चार घंटे के अंतराल पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि शहरी और उसके आसपास के पंचायतों की स्थिति कुछ हद तक ठीक है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/no-more-waiting-in-line-for-tickets-at-dhanbad-station-vending-machine-installed/">धनबाद

स्टेशन पर अब टिकट के लिए नहीं लगना होगा लाइन में, लग गई वेंडिंग मशीन
[caption id="attachment_283696" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/chaibasa-electricity-feeder-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> 33 केवीए फिटर सेंटर.[/caption]

कुर्सी पंचायत के छह गांव की स्थिति खराब

सदर प्रखंड के कुर्सी पंचायत के छह गांव की स्थिति बहुत खराब है. बिजली की आंख मिचौली से यहां के ग्रामीण परेशान है. गनीमत यह है कि उन्हें समय पर पानी की आपूर्ति हो जा रही है, पर बिजली के लिए उन्हें इन्तजार करना पड़ रहा है. इस कारण शहरी क्षेत्रों से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादा परेशान हैं. विद्युत विभाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी गौतम राणा ने बताया कि जो सर्किल को 18 मेगावाट विद्युत मिलता है पर अभी इसमें कटौती की गई है, जो घटकर 13 मेगावाट हो गया है इसी के माध्यम से विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-supreme-court-raised-questions-on-the-decision-of-the-deputy-speaker-said-imran-foreign-forces-are-attacking/">पाकिस्तान

सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले पर उठाये सवाल, बोले इमरान, विदेशी ताकतें हमला कर रही हैं
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp