Search

चाईबासा: 21 से 30 तक हर जिले में सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन- बाबूलाल मरांडी

Chaibasa: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई. उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्‍टाचार के मुद्दों को लेकर 21 से 30 तारीख के बीच राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आंदोलन करेगी. चाईबासा पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मरांडी का स्वागत किया. इसके बाद उन्‍होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा जिला कार्यालय में करीब एक घंटे बैठक चली जिसमें श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-15-april-congress-on-path-jmm-there-will-be-power-crisis-due-to-lack-coal-saffron-flag-waved-in-jnu/">शाम

की न्यूज डायरी।।15 अप्रैल।।JMM की राह पर कांग्रेस।कोयले की कमी से होगा बिजली संकट। JNU में लहराया भगवा झंडा। गरीबों के आवास में पानी की किल्लत। हीट वेव से मिलेगी राहत! बिहार के अलावा कई वीडियो।।

कानून व्यवस्था का हाल बदहाल, भ्रष्टाचार चरम पर: मरांडी    

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बदहाल है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. वर्तमान सरकार द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है. सोरेन परिवार अवैध तरीके से जमीन की खरीद बिक्री में लिप्त है और राज्य की जनता को गुमराह कर रही है. मुख्यमंत्री खुद अपने नाम से खनन पट्टा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार काम नहीं कर रही, कमाने में लगी हुई है.‌ अगर दो वर्षों में देखे तो कहीं कोई काम हुआ ही नहीं. कहीं कुछ काम हुआ भी है तो कमाने की नीयत से. राज्य में लूट मची हुई है और सरकार ने लूटने की खुली छूट दे रखी है. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है जब हमारी सरकार आएगी तब हम लोग इनकी सख्त जांच करवाएंगे और लूट के बाजार को सामने लाएंगे. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से इन सारे मुद्दों को लेकर 21 से 30 तारीख के बीच राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आंदोलन करने को कहा.

इन महिलाओं ने ग्रहण की सदस्‍यता

[caption id="attachment_290391" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/15ajsr5a.jpg"

alt="" width="600" height="268" /> भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनेवाली महिलाओं के साथ बाबूलाल मरांडी व भाजपा के अन्‍य नेता.[/caption] इस अवसर पर स्‍व. बागुन सुंब्रई की पत्‍नी अनिता सुंब्रई, सामाजिक कार्यकर्ता बिनोदनी बानरा, मोहिनी देवगम, हेमवंती बोइपाई एवं चाईबासा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व निर्दलीय प्रत्‍याशी बुधन बारी ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की. बाबूलाल मरांडी ने उन्‍हें पुष्‍प व अंगवस्‍त्र भेंट कर सम्‍मानित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्ति, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, पुतकर हेम्ब्रम, गुरु चरण नायक, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जेबी तुबिड, अशोक षाड़ंगी, नंदजी प्रसाद, संजय पांडे, दिनेश नंदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच संचालन जिला महामंत्री जगदीश पाट पिंगुवा ने किया.

यह भी थे उपस्थित

बैठक में जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, सुखलाल कुंकल, राकेश शर्मा, शम्भू हाजरा, रामानुज शर्मा, खेमकरण सवैयां, तरुण सवैंया, अक्षय खत्री, जयकिशन बिरुली, सुदमा हाईबुरु, अभिजीत गागराई, सुखमती बिरुवा, दुर्गावती बोइपाई, संगीता नायक, प्रताप कटियार, भूषण पिंगुवा, शिवा बोदरा, मनिंदर पोद्दार के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-prayer-for-peace-and-harmony-on-namaz-e-juma-in-mosques/">चाईबासा:

मस्जिदों में नमाज-ए-जुमा पर अमन-शांति की दुआ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp