Chaibasa (Sukesh Kumar): पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित पिल्लई हॉल सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना तीसरी किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने की. कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की माता, बहनों के लिए दृढ़संकल्पित है. इसी का नतीजा है कि अब तक राज्य की 48 लाख महिलाओं को महिला सम्मान योजना से आच्छादित करने का सरकार का प्रयास सफल रहा है. और भी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. जब महिलाएं शिक्षित होंगी, परिवार और समाज शिक्षित होगा, महिलाएं सशक्त और स्वावलंबी होंगी तभी पूरा परिवार स्वावलंबी बनेगा. इस योजना को बेहतर तरीके से राज्य में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का प्रयास प्रशंसनीय है. आने वाले दिनों में पूरे झारखंड का विकास हो,
इसे भी पढ़ें : Chandil : जहरीली गैस रिसाव में मजदूरों के मरने के बाद भी क्यों नहीं होती नरसिंह इस्पात पर कार्रवाई?
गांव के परिवेश में सुधार हो, इसके लिए मुख्यमंत्री दृढ़संकल्पित हैं. जब तक गांव का विकास नहीं होगा, राज्य का विकास संभव नहीं है. राज्य सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी. राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण हेतु प्रतिबद्ध है. पश्चिम सिंहभूम जिले के लाभुकों के बीच झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त में 192537 लाभुकों के खाते में कुल 19,25,37000 रुपए (उन्नीस करोड़, पच्चीस लाख, सैंतीस हजार रुपए) का हस्तांतरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा, आईडीएआई डायरेक्टर जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा खुशेंद्र सोनकेशरी, डीपीएम जेएलएसपीएस उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : गुलकेड़ा पंचायत में मुखिया ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन
Leave a Reply