भी पढ़ें : चांडिल : लचर बिजली आपूर्ति के खिलाफ आजसू पार्टी का विरोध-प्रदर्शन 30 को
मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने 8 ट्राॅफी जीते
[caption id="attachment_403697" align="aligncenter" width="587"]alt="" width="587" height="391" /> विजेता खिलाड़ियों के साथ डीआईजी अतिथि गण[/caption] इस प्रतियोगिता में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने कुल 8 ट्राॅफी में से चार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. विद्यालय ने अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एकल एवं बालक युगल में अपना वर्चस्व कायम रखा. अंडर 13 एकल वर्ग में विद्यालय के सोनाराम बिरहोर ने संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा के अंकित बांद्रा को तीसरे सेट तक चले एक मुकाबले में 21- 16, 19 - 21, 21- 10 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत पर विद्यालय के निदेशक बलराज हिंदवार ने खिलाड़ियों का भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक जगदीश जामुदा एवं बासुदेव महतो की कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है. इस जीत का श्रेय उन्होंने खिलाड़ियों के मेहनत, लगन और जूनून को दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में विद्यालय के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन करेंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-honorarium-of-teachers-will-increase-in-many-vocational-colleges-of-kolhan-university/">चाईबासा
: कोल्हान विवि के कई वोकेशनल कॉलेजों में शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय [caption id="attachment_403698" align="aligncenter" width="495"]
alt="" width="495" height="330" /> विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते एसपी व मौजूद मधुसूदन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बलराज हिंदवार[/caption]
बिरहोर की डीआईजी ने की सराहा
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीआईजी कोल्हान अजय लिंडा ने सोनाराम के इस जीत पर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उसने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किए. बिरहोर बच्चे ने इतना अच्छा खेल का प्रदर्शन किए मुझे बहुत खुशी हुई. ऐसे ही बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए सारे प्रशासनिक अधिकारी यहां आते हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-ankita-murder-case-cluster-womens-organization-demands-execution-of-the-killer/">किरीबुरू: अंकिता हत्याकांड : कलस्टर महिला संगठन ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की

Leave a Comment