Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया सदर प्रखंड चाईबासा में शुरू हो गयी है. सुबह सात बजे से ही बूथ में मतदाता पहुंचने लगे. वहीं, टाटा कॉलेज कॉलोनी बूथ में सुबह 8.30 बजे तक 54 मतदाताओं ने मतदान किया. बाकी अन्य बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. इधर, सदर प्रखंड के प्रत्येक बूथ में दो से तीन जवान व पदाधिकारी तैनात है. साथ ही उपायुक्त अनन्य मित्तल भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है. चाईबासा के अलावा मंझारी, खूंटपानी, तातनगर व झिंकपानी में भी मतदान शुरू हो गया है. बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की चूक न हो इसको लेकर चारों तरफ फोर्स की तैनाती भी की गयी है.

इसे भी पढ़े : झारखंड पंचायत चुनाव : तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, 27 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में
सुबह नौ बजे तक इतने प्रतिशत की हुई वोटिंग
चाईबासा – 8%
खुंटपानी – 16.22%
झींकपानी – 21%
तांतनगर – 16%
मंझारी – 8%
जिला का औसत – 13.84%
इसे भी पढ़े : पंचायत चुनाव: मतगणना के दूसरे दिन धनबाद प्रखंड के 12 मुखिया और बाघमारा के 26 मुखिया पदों के परिणाम जारी
[wpse_comments_template]