Search

चाईबासा : बकाया रकम मांगने पर व्यवसायी को मिली धमकी, थाना में शिकायत दर्ज

Chaibasa(Sukesh kumar) : बकाया रकम की मांग करने पर मोबाइल फोन पर धमकी देने और गाली गलौज करने का एक मामला प्रकाश में आया है. बड़ा नीमडीह चाईबासा निवासी गल्ला व्यवसायी मनीष कुमार अग्रवाल ने सदर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने तांबे चौक स्थित दुकानदार मुकेश शाह के खिलाफ लिखित शिकायत की है. मनीष कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मुकेश शाह बड़ा नीमडीह स्थित उसके दुकान पर आए तथा 60 हजार मूल्य के सामान ले गए. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-main-road-has-turned-into-a-swamp-people-are-upset/">चाकुलिया

: दलदल में तब्दील हो गई है मुख्य सड़क, आवाम परेशान

गाली गलौज किया गया

इसके कुछ दिनों पश्चात बकाया रकम की मांग की गई तो मनीष अग्रवाल को मोबाइल फोन पर मुकेश शाह के रिश्तेदार होने का हवाला देकर एक व्यक्ति ने एक सप्ताह में पैसे का भुगतान कर देने की बात कही. इसके बाद पुनः 20 दिनों बाद मेरे द्वारा तांबो जाकर रुपये की मांग की गई तो इसी बीच सुबह में मेरे मोबाइल फोन पर अपने आप को मुकेश शाह का रिश्तेदार बताने वाले व्यक्ति ने पैसे मांगने को लेकर बर्बाद करने की धमकी देने के साथ गाली गलौज भी किया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-main-road-has-turned-into-a-swamp-people-are-upset/">चाकुलिया

: दलदल में तब्दील हो गई है मुख्य सड़क, आवाम परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp