तीन किलो से ज्यादा गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
महिला की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश
जिसमें डायन के आरोप में महिला चंदू गागराई की गांव के ही गोमा गागराई, लखन चंपिया, गादी चंपिया, सुखराम गागराई द्वारा हत्या कर शव को जंगल में छुपा देने की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर एसडीपीओ मनोहरपुर के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम गठित की गई थी. भीषण जंगल होने के कारण गठित छापेमारी टीम ने पूरी सतर्कता के साथ महिला का शव बरामद किया. और इस हत्याकांड मामले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों गोमा गागराई, लखन चंपिया, गादी चंपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि चौथे फरार आरोपी सुखराम गागराई की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-a-tractor-with-three-tons-of-illegal-coal-seized/36038/">बेरमो:तीन टन अवैध कोयला सहित एक ट्रैक्टर जब्त

Leave a Comment