Search

चाईबासाः आनंदपुर में सांप काटने से साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के हुटुटुवा गांव में सांप ने साढ़े तीन साल के बच्चे को डंस लिया. समय पर अस्पताल नहीं ले जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि रुंगीकोचा पंचायत के हुटुटुवा गांव निवासी निर्मल कंडायबुरू का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र सेजन कंडायबुरु अपने परिजनों के साथ घर में जमीन पर सोया हुआ था. इसी दौरान देर रात एक जहरीले सांप ने सेजन को काट लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी. रात होने और वाहन नहीं मिलने के कारण परिजन उसे अस्पताल नहीं ला सके.जिससे बच्चे की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी.

मंगलवार सुबह परिजन बच्चे को लेकर मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि अगर बच्चे को समय पर अस्पताल लाया गया रहता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp