Search

चाईबासा : तीन दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका आचार्य प्रशिक्षण सह कार्यशाला आरंभ

Chaibasa : पीजे शिशु मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका आचार्य प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रांत के चयनित पच्चीस विद्यालयों के कुल 36 दीदी शिशु वाटिका में प्रशिक्षण लेने पहुंची. उन्हें शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिशु के समग्र विकास के लिए 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं का सैद्धांतिक और व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित करना है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-people-of-topasai-of-torlo-village-are-quenching-their-thirst-with-the-chuan-made-in-the-field/">चाईबासा

: तोरलो गांव के टोपासाई के लोग खेत में बने चुआं से बुझा रहे अपनी प्यास
सोमवार को उन्हें शिशु वाटिका के 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं का उल्लेख सैद्धांतिक रूप से किया गया और रविवार को उसे व्यवहारिक रुप से क्रियाकलाप एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बताया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय समेत समस्त आचार्य बंधु भगिनी का अनवरत सहयोग मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp