Search

चाईबासा : राष्ट्रीय महिला अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तीन महिला खिलाड़ियों का चयन

Chaibasa : लोहरदगा में दस दिवसीय चयन प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को चाईबासा की खुश्बू हेस्सा, कुंती हेस्सा व बिरुली का चयन राज्य टीम के लिए किया गया है. यह टीम असम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय महिला अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. वहीं, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तरफ से तीनों महिला खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-incessant-rain-since-3-30-pm-the-cold-increased/">किरीबुरु

: दोपहर 3.30 बजे से हो रही लगातार बारिश से ठंड बढ़ी

इन्होंने दी शुभकामनाएं

बधाई देने वालों में झारखंड राज्य के पेयजल आपूर्ति व स्वच्छता मंत्री, झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ,कार्यालय सचिव टीके मित्रा, अनिल लाकड़ा, अर्जून बानरा, कुलचंद्र कुजूर, मानकी कुदादा, सुबोध खंडाइत, कोच लव अलड़ा, विकास बलमुचू, जीतु बारी आदि. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-water-pipelines-damaged-while-plowing-fields-water-supply-disrupted-villagers-upset/">किरीबुरु

: खेत जोतने के दौरान पानी के पाइपलाइन हुए क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति बाधित, ग्रामीण परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp