Search

चाईबासाः तीन नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, 8 बड़ी घटनाओं को दिया था अंजाम

Chaibasa: चाईबासा पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, आठ बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल भाकपा माओवादी संगठन के तीन नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि गोईलकेरा थाना के रेला पराल, रायरोवा के गांव आस-पास जंगली क्षेत्र में भाकपा माओवादी का एक दस्ता भ्रमणशील है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रेला पराल और रायरीवा गांव के पास पंचलताबुरू जंगल क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सली दस्ता के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों में रोहित पदम, यूलीप जोजो और बासु बहंदा शामिल हैं. [caption id="attachment_861724" align="alignnone" width="585"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/2-35.jpg"

alt="" width="585" height="768" /> तस्वीर- बरामद नक्सलियों के हथियार और सामान[/caption]

हथियार और विस्फोटक बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर एक 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री नक्सल डम्प से बरामद किया गया. बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया. बता दें कि कोल्हान के जंगल में मिसिर बेसरा, अनमोल, अश्विन अपने दस्ते सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp