Search

चाईबासा : चार चरणों में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम

Chaibasa :  पश्चिमी सिंहभूम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार चार चरण में किये जायेंगे. साथ ही मतदान के बाद मतगणना कर दिया जायेगा. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बलों, सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ विभिन्न प्रसंगों का गठन किया जायेगा. साथ ही पुलिस अधीक्षक चाईबासा के नेतृत्व में सभी मतदान केन्द्रों की जांच और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है. सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ फ्लाइंग स्क्वायड की भी तैनाती की जायेगी. दोनों नप क्षेत्र चाईबासा व चक्रधरपुर को छोड़़ कर सभी पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-new-arms-license-will-not-be-available-till-elections-in-the-district/">गिरिडीह

: जिले में चुनाव तक नहीं मिलेगा नए शस्‍त्र का लाइसेंस

पंचायत चुनाव में आधी आबादी की होगी अहम भुमिका 

पश्चिमी सिंहभूम जिले की आधी आबादी की इस पंचायत चुनाव में अहम भुमिका होगी. जिले में कुल 10 लाख 2 हजार 884 मतदाता पंचयत चुनाव में वोट करेंगें. इनमें 4 लाख 91 हजार 647 पुरुष व 5 लाख 11 हजार 233 महिला मतदाता हैं. पहले चरण में 14 मई को बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुवा और गोइलकेरा में मतदान किये जायेंगे. दूसरे चरण में 19 मई को गुदड़ी, आनंदपुर, मनोहरपुर, नोवामुंडी और टोंटों में आयोग मतदान करायेगा. तीसरे चरण में 24 मई को खूंटपानी, चाईबासा, झींकपानी, तांतनगर और मंझारी में मतदान होंगे. वहीं, आखिरी चरण में 27 मई को हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी और मझगांव में वोट डाले जायेंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mp-reached-public-distribution-system-shop-distributed-ration/">धनबाद

: सांसद पहुंचे जन वितरण प्रणाली की दुकान, बंटवाया राशन

कुल 2791 बूथों पर होगा चुनाव

विदित हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में 28 जिला परिषद सदस्य, 217 मुखिया व 2791 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव होगा. कुल 2791 बूथों पर चुनाव होगा. साथ ही 2 हजार 791 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसमें 1040 संवेदनशील व 755 अतिसंवेदनशील क्षेत्र में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. वहीं, 996 सामान्य मतदान केन्द्र है. मतदान के लिए जिला में 1848 भवनों को शामिल किया गया है. 297 ऐसे मंतदान केन्द्र है जहां नेटवर्क की समस्या है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 65 मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान की है. अब प्रशासन द्वारा यह देखा जा रहा है कि उन टावरों के लगने के बाद कितने बुथ इन लगने वाले टावरों के दायरे में आ जायेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-electric-locomotive-started-train-on-tata-badampahar-section/">जमशेदपुर:

टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर बिजली इंजन से चलने लगी ट्रेन

ये होंगे आरओ

मालूम हो कि एडीसी व डीएसओ जिला परिषद के आरओ होंगे. तीनों अनुमंडल पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य के आरओ होंगे. वहीं, अंचल अधिकारी मुखिया के आरओ होंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी वार्ड सदस्यो के आरओ होंगे. जिले में बड़ी मतपेटिकाएं 5 हजार 186 व मध्यम आकार की मतपेटिकाएं 1591 है.

इतनी राशि खर्च कर सकते है प्रत्याशी

वहीं, अभ्यार्थियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय को भी निर्धारित किया गया है. . वार्ड सदस्य 14 हजार . ग्राम पंचायत मुखिया 85 हजार . पंचायत समिति सदस्य 71 हजार . जिला परिषद सदस्य 2 लाख 14 हजार इसे भी पढ़ें : NTPC">https://lagatar.in/ntpc-barkagaon-transporting-scam-no-action-yet-even-after-disturbances-were-exposed/">NTPC

बड़कागांव ट्रांसपोर्टिंग घोटाला: गड़बड़ी उजागर होने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं,जारी है कोयले की हेर-फेर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp