Search

चाईबासा: तांतनगर में खरकई नदी से अवैध बालू खनन में लगे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक भाग निकले

Chaibasa: तांतनगर ओपी अंतर्गत खरकई नदी से पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को अवैध बालू खनन में लगे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब्त ट्रैक्टरों को तांतनगर ओपी में रखा है. पुलिस ने अवैध खनन में लगे ट्रैक्टरों व मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिये जिला माइनिंग विभाग को पत्र भेज दिया है. राहुल कुमार राम, प्रभारी ओपी तांतनगर ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों में महिंद्रा ट्रैक्टर (जेएच 06एफ1336), स्वराज ट्रैक्टर (जेएच 06एम 6570) तथा स्वराज ट्रैक्टर (जेएच 06एन 5161) शामिल है. इसे भी पढ़ें: सिंहभूम">https://lagatar.in/singhbhum-chamber-of-commerce-and-industries-writes-to-cm-to-destroy-fake-sim-cards/">सिंहभूम

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नकली सिम कार्डों को नष्ट करने के लिए सीएम को लिखा पत्र

ट्रैक्टर जब्त होने से खनन माफिया में हड़कंप

अवैध बालू खनन में लगे तीन ट्रैक्टर जब्त होने से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. कुछ माफिया तत्व के लोग जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिये ऊंची पैरवी लगा दिन भर ओपी के आसपास मंडराने रहे. मालूम हो कि तांतनगर प्रखंड क्षेत्र खरकई नदी से बालू खनन के लिये पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में विख्यात है. क्षेत्र के बालू घाटों का सरकार द्वारा निविदा नहीं होने के कारण माफिया तत्व सालों से अवैध खनन करते रहे हैं. यहां का बालू चाईबासा, चक्रधरपुर, झींकपानी, हाटगम्हारिया आदि क्षेत्रों में भेजा जाता है. इससे सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान भी होता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-stealing-bike-and-mobile-from-burmines-parking/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस पार्किंग से बाइक और मोबाइल चोरी में दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp