Chaibasa : मुफ्फसिल थाना और पांड्रासाली ओपी क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. घटना गुरुवार शाम की है. पहली घटना पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के बनामगुट के पास एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार सावन गोप गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वह सदर प्रखंड के बड़ा मोदी गांव का रहने वाला है. उसे बेहोशी की हालत में लोगों ने 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार सावन गोप अपने साला को पहुंचाने के लिए ससुराल चोयां गांव गया था. वहां से अपना गांव बड़ा मोदी लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में बनामगुटु के पास चारपहिया वाहन ने उसे धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से चाईबासा की ओर भाग निकला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-gangs-are-giving-results-of-firing-incidents-in-the-city-competition-to-establish-supremacy/">जमशेदपुर
: शहर में नये गिरोह दे रहे फायरिंग की घटनाओं को अंजाम, वर्चस्व कायम करने की होड़ लोगों ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, परंतु वह फरार हो गया. वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकुरसाई स्थित बोदराबासा के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गिर गये. गिरने से दोनों के सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है. घायलों के नाम नकुल महतो और सुरेंद्र सरदार हैं. दोनों एक बाइक पर सवार होकर बोदराबासा से शाम को खाना खाने के लिए होटल तांबो चौक की ओर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में दोनों अनियंत्रित होकर गिर पड़े [wpse_comments_template]
चाईबासा : दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवक घायल, सदर अस्पताल पहुंचाया

Leave a Comment