- बड़ाजामदा-ओडिसा बार्डर के बीच सड़क पर गड्ढोंं से दुर्घटना का खतरा
- एनएच को दिया गया गड्ढोंं को जल्द ठीक करने का निर्देश
- वाहनों की गलत पार्किंग के मसले पर भी हुई चर्चा
Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बुधवार को बैठक हुई. इसमें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इसमें कमी लाने के उपायों पर चर्चा हुई. अपर आयुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए. बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा के साझेदार विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी के साथ सरकारी, गैर सरकारी संगठन के सड़क सुरक्षा के सदस्य उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर ने जानकारी दी कि बड़ाजामदा तथा ओडिशा बॉर्डर के बीच सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसपर अपर उपायुक्त ने एनएच के पदाधिकारियों को गड्ढों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर ने बताया कि दुर्घटना के आंकड़ों को कम करने के लिए नियम का उल्लंघन कर वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्य रेगुलर होते रहने की आवश्यकता है. इस पर अपर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को थानों से समन्वय स्थापित कर दंडनात्मक कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कोल्हान स्तर पर प्रशिक्षुओं का 29 जून को होगा चयन
लंबित आवेदनों को जल्द अग्रेसित करने का दिया निर्देश
जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अभी तक कुल 28 हिट एंड रन मामले में पीड़ित परिवार के आश्रितों को कुल 51.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. शेष 31 पेंडिंग मामलो में मुआवजा नहीं मिला है. अपर उपायुक्त ने अंचल एवं अनुमंडल कार्यालय में लंबित आवेदनों को जल्द अग्रेसित करने का निर्देश दिया है. जगन्नाथपुर विधायक प्रतिनिधि ने नगर और नगर के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित तरीके से नहीं होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अपर उपायुक्त ने गलत ढंग से पार्किंग कर रहे वाहन पर दंडनात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा, चक्रधरपुर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल चाईबासा, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चाईबासा, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिला बस/ट्रक एसोसिएशन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]