Search

चाईबासा : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग ने अभियंताओं को सौंपी जिम्मेदारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-Electricity-1.jpeg"

alt="" width="607" height="949" /> Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : शुक्रवार को आए आंधी और पानी से तबाह हुए ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के लिए विभाग के अभियंताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके तहत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा उनके अधीनस्थ कनीय अभियंताओं की टीम बनाई गई है. अभियंताओं की यह टीम चाईबासा, चक्रधरपुर तथा सरायकेला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित की गई है.   इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshedpur-rajkumar-singh-delivered-food-grains-door-to-door-in-flood-affected-kadma-and-shastrinagar/">जमशेदपुर

: बाढ़ प्रभावित कदमा एवं शास्त्रीनगर में राजकुमार सिंह ने घर-घर पहुंचाया खाद्यान्न

गठित टीम इस प्रकार है

गठित टीम के अनुसार चाईबासा एक और दो सेक्शन के लिए ज्ञानेंद्र टोप्पो 9431153913, चाईबासा ग्रामीण क्षेत्र के लिए ज्ञानेंद्र टोप्पो तथा कुणाल प्रजापति 7250616366, चाईबासा ग्रामीण, झींकपानी दोनों के लिए कुणाल प्रजापति, मंझारी-मझगांव, तांतनगर, कुमारडुगी प्रखंडों के लिए प्रमोद कुमार सिंह 8084658161।, नोआमुंडी-जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, किरीबुरू तथा जैंतगढ़ के लिए बलराम हांसदा 7909086867, गांव के लिए चक्रधरपुर तथा बंदगांव के लिए कफील अंसारी 8210442676, गोइलकेरा-गुदड़ी तथा सोनुवा प्रखंडों के लिए कफिल अंसारी 9470117337, सरायकेला जिला के लिए सरायकेला (शहरी) सुशांत हेंब्रम 9431135923, सरायकेला ग्रामीण, कांड्रा शाहनवाज अंसारी, चांडिल, इचागढ़, टाटा रोड के लिए संजय कुमार सांवैया 7870839006, राज-खरसावां-कुचाई तथा आमदा के लिए उपेंद्र कुमार 9199633666 तथा राजनगर के लिए सुशांत हेंब्रम 9431135923 को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-auto-driver-tried-to-rape-a-minor-threw-him-half-heartedly-after-protesting/">दुमका

: ऑटो चालक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर अधमरा कर फेंका

कनीय अभियंताओं को गाइड करने की जिम्मेदारी इन्हें मिली

इन सभी कनीय अभियंताओं के देखरेख की जिम्मेवारी चाईबासा अंचल में सहायक अभियंता गौतम राणा 9431135935, चक्रधरपुर में मनोज कुमार निरल 9431135941, मनोहरपुर में सुभाष प्रसाद 9431135938, सरायकेला शहरी तथा ग्रामीण में श्याम कुमार 9431135940, चांडिल में अजय कुमार 9431135939, राज-खरसावां में सहायक अभियंता संदीप कुमार पासवान 9199633666 के कार्यों की देखरेख करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp