Search

चाईबासा : द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के लिये कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण को लेकर  प्रशिक्षणार्थियों को पी,पी1,पी2, तथा पी3 का प्रशिक्षण दो चरणों  में दिया गया. उन्हें बताया गया कि पंचायत चुनाव में इस बार नोटा का प्रवाधान नही है.  इस कारण लोग अपने अनुसार वोट करेंगे. प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मतपेटि को खोलने उसे सील करने का अभ्यास कराया गया. इसके उपरांत पीठासीन अधिकारी के अधिकार और कर्तव्य तथा पी,पी1,पी2 तथा पी3 के अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में  मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले सभी प्रपत्रों  की जानकारी  दी गई.  विशेष कर प्रपत्र 17 मतपत्र लेखा, पप्रत्र 36 को लेकर पीठासीन पदाधिकारी के क्षेत्राधिकार पर विशेष जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-pregnant-minor-was-driven-away-from-the-house-by-the-relatives-the-noamundi-police-station-again-handed-it-over-to-the-family-then-absconded/">किरीबुरु

: गर्भवती नाबालिक को परिजनों ने घर से भगाया, नोवामुण्डी थाना ने पुनः परिजनों को सौंपा, फिर फरार

टेन्डर वोट तथा चैलेन्ज वोट की जानकारी दी गई.

[caption id="attachment_299171" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/ss-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> प्रशिक्षण में उपस्थित  विभिन्न प्रखंडो से आये प्रशिक्षणार्थी[/caption] प्रशिक्षण के दौरान तीन बिन्दुओं  मतदान से पूर्व के कार्य, मतदान दिवस के कार्य तथा मतदान समाप्ति के कार्य को विस्तार से बताया गया. सभी को बताया गया कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाता सूची प्रपत्र व महिला पुरूष का निर्देशन केन्द्र से बाहर करे.  इसके अलावा मतदान के दौरान टेन्डर वोट तथा चैलेन्ज वोट की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में 24 मास्ट प्रशिक्षक दो पालियो में प्रशिक्षण दे रहें  है.  एक पाली में छह सौ-छह सौ मतदान कर्मी प्रषिक्षण में  भाग ले रहें है.   प्रशिक्षण अजय प्रधान संजय होरो अखिलेश्वर कर्ण, अरविन्द होरा संजय जारिका समेंत 24 शिक्षकों ने भाग लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp