: गर्भवती नाबालिक को परिजनों ने घर से भगाया, नोवामुण्डी थाना ने पुनः परिजनों को सौंपा, फिर फरार
टेन्डर वोट तथा चैलेन्ज वोट की जानकारी दी गई.
[caption id="attachment_299171" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न प्रखंडो से आये प्रशिक्षणार्थी[/caption] प्रशिक्षण के दौरान तीन बिन्दुओं मतदान से पूर्व के कार्य, मतदान दिवस के कार्य तथा मतदान समाप्ति के कार्य को विस्तार से बताया गया. सभी को बताया गया कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाता सूची प्रपत्र व महिला पुरूष का निर्देशन केन्द्र से बाहर करे. इसके अलावा मतदान के दौरान टेन्डर वोट तथा चैलेन्ज वोट की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में 24 मास्ट प्रशिक्षक दो पालियो में प्रशिक्षण दे रहें है. एक पाली में छह सौ-छह सौ मतदान कर्मी प्रषिक्षण में भाग ले रहें है. प्रशिक्षण अजय प्रधान संजय होरो अखिलेश्वर कर्ण, अरविन्द होरा संजय जारिका समेंत 24 शिक्षकों ने भाग लिया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment