Search

चाईबासा : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Chaibasa :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कर्मियों को आज स्काउट बालिका मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रयोग में आने वाले प्रपत्र की जानकारी और चुनाव के दौरान प्रयोग में आने वाले अमिट स्याही के बारे में बताया गया. मतदान कर्मियों को जानकारी दी गई कि सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही किसी मतदाता के साथ किसी को मतदान केंद्र के अंदर आने की इजाजत होगी. यदि मतदाता दिव्यांग होगा तो उसके साथ एक सहायक रहेगा, जिसे अंदर आने की अनुमति होगी. वह भी 18 वर्ष से ऊपर का होगा और दूसरी परिस्थिति में मां के साथ उसके गोद के बच्चे को अंदर आने की अनुमति होगी. उन्हें बताया गया कि दिव्यांग व्यक्ति का सहायक बना व्यक्ति सिर्फ एक बार ही सहायक बन पाएगा. इस विषय पर सभी कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी गई. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-if-the-power-situation-does-not-improve-then-the-power-station-is-surrounded-on-may-2/">गिरिडीह

: बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो 2 मई को पावर स्टेशन का घेराव

बैलट बॉक्स से संबंधित दी गयी जानकारी

इसके अलावा बैलट बॉक्स खोलने, बंद करने, सील करने व विभिन्न कागजातों के साथ उसे स्ट्रांग रूम कैसे पहुंचाएं इसकी भी जानकारी दी गई. सभी को मतदान के बाद भरे जाने वाले आवश्यक प्रपत्र को सावधानीपूर्वक भरने को बताया गया. साथ ही उसी प्रपत्र के आधार पर उसे स्ट्रांग रूम में जमा करने के तरीके बताए गए. इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर गजेंद्र पान, संजय जारीका, हरिनारायण सिन्हा, कमरेन अरसी, राज देव विश्वकर्मा, दीपक प्रजापति, अनिल कुमार व विनोद तिवारी ने प्रशिक्षण दिया. इसे भी पढ़े : पानी">https://lagatar.in/if-you-are-worried-about-the-water-bill-then-complain-in-rmc-next-month-there-will-be-a-meeting-of-the-committee/">पानी

के बिल को लेकर हैं परेशान तो RMC में करें शिकायत, अगले महीने होगी कमिटी की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp