Search

चाईबासा : स्मार्ट क्लास संचालन के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर और खूंटपानी प्रखंड के 11 विद्यालय में आइसीटी लैब स्थापित हैं. उस लैब का स्मार्ट क्लास संचालन करने को लेकर 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आयोजन मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी में किया गया था. इसका समापन सोमवार को हुआ. प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिक्षकों का ऑनलाइन असेसमेंट लिया गया. इसमें स्मार्ट क्लास संचालन संबंधी विभिन्न पहलुओं से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जो प्रशिक्षण के दौरान सिखाए गए थे. प्रशिक्षण में कंप्यूटर सिस्टम के तकनीकी शिक्षा के अलावा बच्चों के सामने कंटेंट प्रस्तुत करने के तरीके बताए गए. प्रशिक्षण में आइसीटी प्रशिक्षक बोनी गाइन और सुषमा बोदरा ने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की बारीकियां बताई. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-fight-and-aerial-firing-with-quarter-occupier/">आदित्यपुर

: क्वार्टर पर कब्जा करने वाले के साथ हुई मारपीट व हवाई फायरिंग
प्रशिक्षण में सदर प्रखंड के उउवि नाकाहासा, मध्य विद्यालय, गुइरा, उमवि नीमडीह, मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी व खूंटपानी प्रखंड के उउवि चीरु, मध्य विद्यालय, शारदा, मध्य विद्यालय उलीगुटु, उउवि केयाडचलोम, उउवि बरकेला, मध्य विद्यालय, पुरुनिया, उमवि बच्चोमहातु के रुबी हांसदा, सरस्वती पाड़ेया, अशोक राम, नीलिमा कंडुलना, कृष्णा देवगम, कुंती बोदरा, मीता चटर्जी, आलोका प्रधान, जीदन बारला, विजय कुमार, प्रिया गुप्ता, देवानंद हेम्ब्रम, शाहिद अहमद, सूर्यमुनी कुमार, राज कुमार, कृष्ण चंद्र लेयांगी, रेणु पाठ पिंगुवा, मनोरंजन बोदरा, शर्मा स्वांसी, निरल होरो, मेरी सरिता पूर्ति शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp