: टेल्को में टाटा मोटर्सकर्मी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 4.50 लाख की चोरी
शिक्षकों ने रखे अपने अपने विचार
प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि इस कार्यशाला में शिक्षक तकनीकी ज्ञान में दक्ष हो पाएंगे. इसका लाभ बच्चों को मिलेगा. शिक्षकों में शिक्षण क्षमता का विकास होगा. हिंदी विभागाध्यक्ष एस बी सिंह ने मास्टर ट्रेनर के रूप में `वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के बढ़ते प्रभाव` को रेखांकित किया. भौतिक विज्ञान के शिक्षक सुब्रतो डे ने `प्रकाश के अपवर्तन` पर प्रकाश डाला. रसायन विज्ञान के शिक्षक विवेकानंद मिश्रा ने `क्रिटिकल एनालिसिस ऑफ मेकैनिज्म ऑफ ऑर्गेनिक रिएक्शन` व शिक्षिका कुमुदिनी मिश्रा ने किडनी को शरीर का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए अपनी प्रस्तुति दी. मालूम हो कि डीएवी चाईबासा से कुल 36 शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया. गौरतलब है कि डीएवी जोन `सी` के कुल 15 विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने इस कार्यशाला में शिरकत की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-4-50-lakh-stolen-by-breaking-the-lock-of-tata-motors-employees-quarter-in-telco/">जमशेदपुर: टेल्को में टाटा मोटर्सकर्मी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 4.50 लाख की चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment