Shambhu Kumar
Chakradharpur : तेज आंधी व बारिश से चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण इलाके में कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के पोल उखड़ गए. पेड़ों की डालियां गिरने से कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. कई इलाकों में गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. शहरी क्षेत्र में बिजली मिस्त्रियों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद बिजली बहाल हो सकी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली अभी भी कटी हुई है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलापूर्ति पर भी असर पड़ा. बिजली नहीं रहने से शहरी क्षेत्र के दफतरों व दुकानों में भी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी.
बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजय हंस ने बताया कि गुरुवार शाम आई तेज आंधी व बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए. कई स्थानों पर बिजली के पोल भी उखड़ गए थे, जिसे ठीक करने में समय लग गया. उन्होंने बताया कि अभी भी कई स्थानों पर टूटे तार व पोल को ठीक करने का कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें : अवैध तरीके के बोरिंग का अब नहीं होगा व्यापारीकरणः योगेंद्र