Search

चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने मनाई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

Chaibasa : बस स्टैंड चौक चाईबासा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस मनाया. महासभा की केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों ने सोमवार को बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया. बिरसा मुंडा झारखंड के वीर सपूतों और समाज के पूर्वजों के सम्मान में जोरदार नारा लगाए. इसके पूर्व लोग महासभा कला और संस्कृति भवन के कैम्पस हरिगुटू में एकत्रित होकर सामूहिक बस स्टैंड चाईबासा की ओर प्रस्थान किए. बस स्टैंड गोलचक्कर पर वीर बिरसा मुंडा, झारखंड के वीर सपूतों एवं जल-जंगल- जमीन, भाषा-संस्कृति एवं जनजातीय भावनाओं के प्रति अतुलनीय योगदान देने वाले पूर्वजों के सम्मान में तीन बार नारा लगाया. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
युवा महासभा के पदाधिकारियों ने आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की. इसके बाद सिंहबोंगा से अपील की कि बिरसा मुंडा एवं पूर्वजों के अधूरे सपने और कार्यों को सामाजिक सेवा के माध्यम से पूरा करने की दिशा में आशीर्वाद और संरक्षण मिले. मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बब्लू सुन्डी, उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष महेन्द्र महर्षि सिंकु, पूर्व सदर अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, पूर्व सीकेपी अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, मझगांव के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर हेम्ब्रम, अमीन पांडू सामड, शंकर सिदु, हवामेल सिंकू, तुलसी बारी, सत्येन्द्र लागुरी, संतोष कुंकल, अशीष तिरिया, पार्वती हेम्ब्रम, जया बोबोंगा, बबीता साहू, सुरेश पिंगुवा, गारदी कुंटिया, पोरसोन बिरूली सहित युवा महासभा के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp