Search

चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने केन्दुलोटा गांव में चलाया जागरूकता अभियान

Chaibasa : समाज के लोगों को ईसाईयत व हिन्दुत्व के धार्मिक भटकाव से बचाने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने खूंटपानी प्रखंड के केन्दुलोटा गांव में जागरुकता अभियान चलाया. गांव में लोगों को अपने समाज की विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़ दूसरे लोगों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के फायदे और नुकसान की जानकारी दी गई. दूसरों के त्योहारों में उनकी रूचि और अपना त्योहार व कार्यक्रम में गैर जिम्मेदारी के विभिन्न विसंगतियों से लोगों को अवगत कराया. भाषा-संस्कृति और सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम के अलावा आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ स्वरोजगार कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों के मामले में सामाजिक जागरुकता की कई गतिविधियों के बारे में युवा महासभा के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
ग्रामीणों को आदिवासी हो समाज महासभा की सदस्यता लेने की अपील की गई. संगठन से जुड़कर सामाजिक व सांगठनिक कार्यों में सहयोग देने का अनुरोध किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, पूर्व सदर अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, शंकर सिदु, हीरामनी पाड़ेया, विकास कुमार बागे, कुजुरी अखल सिंह जारिका, बलदेव जारिका, मार्शल जारिका, प्रधान जारिका, शुरू कुई जारिका, सोमवारी जारिका, जयमति जारिका, चिरण जारिका आदि काफी संख्या में महिला समूह की सदस्य मौजूद थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp