Search

चाईबासा : आदिवासी हो समाज मनाएगा 19 सितंबर को ओत गुरु लाको बोदरा की जयंती

Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : आदिवासी हो महासभा भवन हरिगुटु में रविवार को महासभा का केंद्रीय समिति की बैठक  बैठक कृष्णा चंद्र बुड़ीउली की अध्यक्षता में हुई.  इसमें 19 सितंबर को ओत गुरु लको बोदरा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा ताजातरीन 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति की घोषणा पर गहन चर्चा करने के बाद सरकार के फैसले का समर्थन किया गया. साथ ही, सेटलमेंट 1964-65 के बारे में स्थिति जल्द स्पष्ट करने की मांग की जाएगी,ताकि लोगों के बीच किसी तरह की गलतफहमियां नहीं रहे. इस संबंध में बैठक में उपस्थित हो महासभा के केन्द्रीय समिति, युवा महासभा और सेवानिवृत्त संगठन के सभी सदस्यों ने धैर्य रखने की बात कही. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-representatives-of-iipa-took-information-about-the-forest-rights-act-from-the-officials-of-the-forest-department/">चाईबासा

: IIPA के प्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों से फॉरेस्ट राइट एक्ट की ली जानकारी

कृष्णचंद्र बुड़ीउली और गुरुचरण बिरुवा बनें चुनाव अधिकारी 

इस दौरान सेवानिवृत्त संगठन की वार्षिक अधिवेशन 25 नवंबर को टीआरटीसी, गुईरा में आयोजित किए जाने की बात कही गई. इसके लिए कृष्णचंद्र बुड़ीउली और गुरुचरण बिरुवा को चुनाव अधिकारी चुना गया. मौके पर बागुन बोदरा ने अधिवेशन की रुपरेखा की जानकारी दी. बैठक में सिदिऊ होनहागा को वोटर लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में हो महासभा के केन्द्रीय‌ अध्यक्ष कृष्णचंद्र बुड़ीउली, महासचिव यदुनाथ तियू, युवा महासभा के अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी,बलभद्र मेलगांडी,मोटाए सुंडी,बागुन बोदरा,सिदिऊ होनहागा, सतेन्द्र बिरुवा, चंद्रमोहन बिरुवा,रामये पुर्ति,बामिया बारी, श्री गोडसोरा,श्री हाईबुरु,उमाशंकर पाड़ेया आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :पटमदा">https://lagatar.in/patmada-mothers-celebrated-jimutvahan-festival-by-fasting-waterless-paran-today/">पटमदा

: माताओं ने निर्जला उपवास कर मनाया जीमूतवाहन त्योहार, पारण आज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp