Search

चाईबासाः शोकसभा में गुरुजी को दी गई श्रद्धांजलि

Shambhu Kumar

Chaibasa : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा पश्चिमी सिंहभूम जिला मर्माहत है. चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर समेत अन्य जगहों पर मंगलवार को शोकसभा आयोजित कर गुरुजी को श्रद्धांजली दी गई. चाईबासा के कांग्रेस भवन में शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने की. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी चेतना के संवाहक थे. उन्होंने जीवन भर झारखंडी समाज और उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष किया. 

मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा, अशोक बारीक, जानबी कुदादा, नगर अध्यक्ष मो.सलीम, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, पुरुषोत्तम दास पान, रवि कच्छप, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, नगर अध्यक्ष राहुल दास, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनीष गोप, अजीत कांडेयांग, संतोष सिन्हा, जुम्बल सुंडी, राजेन्द्र कच्छप, ललित कर्ण, सुभाष राम तुरी, बिट्टू सिंह, मो. शहजादा, परमोहन नायक, विक्रमादित्य सुंडी, आलोक मजुमदार, दीपक सामल, सुशील दास आदि मौजूद थे.

वहीं, चक्रधरपुर झरझरा बाजार सहकारिता समिति के तत्वाधान में श्रद्धांजलि और शोक सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो नेता जगन सिंह हांसदा ने की. मौके पर शिव राम गागराई, अंकित कुमार महतो, साधु प्रधान, सनिका तांती, सोमनाथ भूमिज, केशव चंद्र तांती, मंगल सिंह तांती, जगमोहन तांती व अन्य मौजूद थे.

गोईलकेरा बाजार में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. समारोह में लोगों ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ा सहित अन्य मौजूद थे.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp