Search

चाईबासाः मनोहरपुर के RTC स्कूल में छात्र सौरभ को दी गई श्रद्धांजलि

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर स्थित आरटीसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजधन महतो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यर्थियों ने मृत छात्र सौरभ बिषई की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पूर्व प्रधानाचार्य राजधन महतो ने कहा कि सौरभ स्कूल का होनहार छात्र था. उसकी असामयिक मौत से स्कूल को भारी क्षति हुई है. इस दुःख की घड़ी में स्कूल परिवार सौरभ के परिवार के साथ है.

वहीं, स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने कहा कि यह शोकसभा पहले ही होनी थी, लेकिन कुछ स्कूल में जांच के चलते विलंब हुआ. मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशांत कुमार रथ, स्कूल के प्रधानाचार्य खिरोद महतो, दुबराज महतो, अनिता महतो, महेश प्रसाद, शशिभूषण सिंह महतो समेत काफी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद थे. ज्ञात हो कि आरटीसी पब्लिक स्कूल के छात्रावास में 21 जून की शाम छात्र सौरभ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp