Search

चाईबासाः बिरसा मुंडा को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम हुए. सिंहभूम की सांसद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों व समाजसेवियों ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. बंदगांव प्रखंड के कारिका गांव में वीर बिरसा मुंडा मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी समेत सैकड़ों लोगों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. छऊ नृत्य एवं मेला का आयोजन भी हुआ. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, मिथुन गागराई, मसीह चरण पुरती, आलोक मुंडू, प्रेम मुंडरी, पीरु हेम्ब्रम, ताराकांत सिजुई, विक्की सिंह, प्रदीप महतो, जादो राय मुंडरी, टिंकू पाहन, लोबा मुंडू, लम्बरा मुंडू, गोपाल मुंडा, विकास मुंडू, कालीदास हासा पूर्ति, नंदलाल मुंडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Uploaded Image

वहीं, चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर विभन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.इसी तरह चक्रधरपुर की पोटका स्थित आदिवासी युवा मित्र मण्डल में बिरसा मुण्डा की शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई गई.इस मौके पर आदिवासी मित्र मण्डल प्रांगण में स्थित धरती आबा की मूर्ति पर मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया.इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन भी रखा. इस मौके पर आदिवासी मित्र मण्डल के सलाहकार कालिया जामुदा, महासचिव सुखराज सुरीन, आदिवासी युवा मित्र मण्डल के सचिव रबिन्द्र गिलुवा, सह-सचिव निशीथ सिंह मुण्डा, उपाध्यक्ष विशाल मुण्डा, सदस्य रवि बाँकिरा, इंद्रजीत सामड, धारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा, मनोहरपुर, गोईलकेरा, मझगांव,जगन्नाथपुर समेत अन्य स्थानों पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp