Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची मुख्यालय स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में संपन्न हुई. सन्नी सिंकु ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन का विस्तार किया जाएगा. हर जिला में अलग-अलग सम्मेलन आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ता को काम करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : मझगांव : प्रसव के बाद प्रसूता की मौत मामले की सीएचसी प्रभारी कर रहे जांच
संगठन की मजबूती के लिए दिए दिशा निर्देश
उन्होंने कहा कि आज के समय में झारखंड में तृणमूल कांग्रेस का विस्तार हो रहा है जो एक गर्व की बात है. इसकी जिम्मेदारी तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को दी गई है और पार्टी संगठन की मजबूती के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं. कार्यसमिति की बैठक में युवा उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी अमृत माझी, विद्यानंद कुमार, प्रधान महासचिव प्रणव महतो, महासचिव बंटी इराकी, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पूर्ति, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष सुरेश महतो, धनबाद जिला अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि, विकेस कुमार सिंह एवं मोहम्मद जमालुद्दीन उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]