Search

चाईबासा : टीएसएलपीएल ने बराईबुरु के निवासियों को समर्पित किया नया सिलाई केंद्र

Chaibasa : ग्रामीण परिवारों को आजीविका प्रदान करने के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड विजया-2 खान ने बराईबुरु गांव में नया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया. सीएसआर के तहत टीएसएलपीएल, विजया-2 माइंस ने 20 एसएचजी सदस्यों के लिये उनकी स्थायी आजीविका और उनकी आय सृजन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये कच्चे माल के साथ आठ सिलाई मशीन और 02 औद्योगिक सिलाई मशीनें स्थापित की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-annual-general-meeting-and-holi-meeting-of-chandravanshi-society-organized/">जमशेदपुर

: चंद्रवंशी समाज की वार्षिक आमसभा और होली मिलन समारोह आयोजित

टेलरिंग सेंटर के अनुभवों को किया साझा  

अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ किरीबुरु राहुल किशोर, सीनियर डिवीजनल हेड, टीएसएलपीएल, विजया-2 खान के साथ पूनम कुई, मुखिया, अनिल उरांव, हेड सीएसआर, ओएमक्यू, टाटा स्टील की उपस्थिति में केंद्र का उद्घाटन किया गया. कुजूर ने यशोदा पूर्ति और ओनामी दास (दोनों एसएचजी सदस्य) के साथ टेलरिंग सेंटर में शामिल होने से पहले और बाद के अपने अनुभवों को साझा किया. मौके पर मुखिया पूनम कुई, सरस्वती पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य जूनू पूर्ति मुंडा बराईबुरु, थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का, मंगल गिलुवा,  बुधराम पूर्ति, धर्मेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार सोनी एसएचजी सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp