Chaibasa : मुफस्सिल थाना पुलिस ने जय किशन पिंगुवा हत्याकांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में महुलसाई निवासी मदन शर्मा और मेरी टोला निवासी कर्ण रजक शामिल हैं. यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खलको ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि जय किशन पिंगुवा की हत्याकांड के आरोपी मदन शर्मा चाईबासा के न्यू कॉलोनी टुंगरी स्थित तालाब के पास झाड़ी में छुपा हुआ है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ दिलीप खलको के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम ने न्यू कॉलोनी टुंगरी स्थित तालाब के पास से मदन शर्मा को खदेड़कर पकड़ा लिया. उसकी निशानदेही पर इसके घर के पास से झाड़ी में छिपाकर रखा हुआ चार गोली से लोडेडे पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक खाली मैगजीन बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : महावीर चौक पर इलेक्ट्रिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया
मदन के बताए अनुसार कर्ण रजक को मेरी टोला स्थित घर के पास से पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक खाली मैगजीन और चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. बरामद किए गए हथियार के संबंध में मुफ्फसिल थाना में 10 जनवरी को मामला दर्ज किया गया. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी टीम में एसडीपीओ दिलीप खलको के अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, एसआई दशरथ महतो, एएसआई दशरथ टुडू, रामकृष्ण मुर्मू और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
[wpse_comments_template]